________________ जाहिर खबर. पतिव्रतामाहात्म्य, कौशिकब्राह्मणधर्म .. व्याधका संवाद. . इसे भाषावार्तिक रीतसे बंगालीलाल परमानन्द सु हानेने सर्व सुजनोंके विनोदार्थ बनाया है कि जिस्में ___माता पिताकी शेवा रूप परम धर्म तथा पतिव्रता स्त्रीका उत्तम धर्म भलीभातिसे दर्शाया है कि जिसके बाचनेसे स्त्री पुरुष दोनोंको यथार्थ धर्म संबंधी ज्ञान हो शक्ता है. यह ग्रन्थ अपूर्व हैं इसे देखतेही लोग प्रसन्न करेंगे इसलिये अनेक महाशयोंकी प्रेरणासे हमने इस ग्रन्थको अत्युत्तम रीतसे उत्तम कागजपै सुन्दर लोहाक्षरोंमें छपवायके प्रसिद्ध किया है, की. 4 आ. ट. 1 आ. अकबर बीरबर वाणीविलास.. - वीरवरके चित्र व चरित्रसहित इसमें उस अकवर बीबरकी नर्मकोविदता और वाक्चातुर्यका परम रमणीय प्रस्ताव है कि जिसके गुढतर मानव मनोहर प्रश्नोत्तर वाचकको लोकोत्तर आनन्द देनेवाले हैं लेखक रघुवंश शर्माके करकमलित ललित AC. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust