________________
-
केशर । - काश्मीरकी केशर जगत्प्रसिद्ध है। नई फसलको उम्दा केशर शीघ्र मगाईये । दर १) तोला ।
सूतकी मालायें। सूतकी माला जाप देनेके लिए सबसे अच्छी समझी जाती है। जिन भाइयोंको सूतकी मालाओंकी जरूरत होवे हमसे मगावें । हर वक्त तैयार रहती है । दर एक रुपये दश माला ।
फूलोंका गुच्छा। इस गुच्छेमें चपला, वीरपरीक्षा, कुणाल, विचित्र स्वयंवर, मधुस्त्रवा, शिष्यपरीक्षा, अपराजिता, जयमाला, कछुका, जयमती और ऋणशोध ये ११ पुष्प है। प्रत्येक पुष्पकी सुगन्धि, सौन्दर्य और माधुर्यसे आप मुग्ध हो जावेंगे। हिन्दीमें खण्ड-उपन्यासों या गल्पोंका यह सर्वोत्तम संग्रह प्रकाशित हुआ है। प्रत्येक कहानी जैसी सुन्दर और मनोरजनक है वैसी ही शिक्षाप्रद भी है। मूल्य |)
कहानियोंकी पुस्तक । इसमें छोटी छोटी सरल भाषामें लिखी हुई ७८ कहानियाँ है। ये कहानियाँ छोटे बडे वृद्ध सबके ही लिये शिक्षादायक है। इसकी भाषा वडी ही सरल सबके समझने लायक है। लड़के लड़कियोंको इनाम देने योग्य पुस्तक है । मूल्य पांच आना ।
यशोधर चरित। स्याद्वाद विद्यापति-वादिराज सूरिके सस्कृत काव्यका सरल हिन्दी अनुवाद । इसमें यशोधर स्वामीका चरित वर्णन है।मुल्य चार आना। मिलनेका पता-मैनेजर, जैनग्रन्थरत्नाकर कार्यालय,
हीरावाग पो० गिरगाव बम्बई ।