________________
अनुभवानन्द-ब्रह्मचारी शीतलप्रसादजी रचित अध्यात्मका मनन करने योग्य ग्रन्थ है। मूल्य आठ आने ।
विद्वद्रलमाला-जिनसेन, गुणभद्राचार्य आशाधर, अमितगतिसूरि, चादिराज सूरि, महाकवि मलिषेण, और समन्तभद्राचार्य इतने विद्वानोंका वढी खोजसे लिखा हुवा इतिहास। मूल्य दश आने ।
जिनेन्द्रमत दर्पण प्रथम भाग-ब्रहाचारी शीतलप्रसादजी रचित । मूल्य एक आना।
जैन जगदुत्पत्ति-सृष्टि का खण्डन विषयक एक लेख । मूल्य ॥
क्या ईश्वर जगत्का है-अनेक युक्तियोंद्वारा जगत्का कोई कती नहीं है यह बतलाया है । मूल्य ॥
उपमिति भवप्रपंचा कथा द्वितीय प्रस्ताव-~चारोगतियोंके दु सोंका वर्णन है । मूल्य पाच आने ।
प्रधुम्न चरित्र प्रद्युम्नका कथा का संक्षेपमें वर्णन । मूल्य छह आने । यशोधर चरित काव्य-एकीभाव स्तोत्रके कर्ता वादिराज सूरिने यशोधर महाराजका सुन्दर चरित वर्णन किया है । ग्रन्थ मूल संस्कृतमें है । मूल्य आठ भाने।
यशोधर चरित-उपर्युक्त ग्रन्थका हिन्दी अनुवाद । मूल्य चार आने नागकुमार चरित-सरल हिन्दीमें नागकुमारका चरित है । मूल्य छह आने। पवनदूत-मूल संस्कृत और हिन्दी अनुवाद सहित । मूल्य चार आने ।
धर्मप्रश्नोत्तर-सकलकीर्ति आचार्य कृत मूल ग्रन्थकी यह हिन्दी भाषाटीका है । इसमें प्रश्नोत्तर रूपसे श्रावकाचारका वर्णन किया गया है। मूल्य दो रु.। _ यात्रा दर्पण यह अभी हालहीमे छपा है। तीर्थक्षकि सिवा और भी प्रसिद्ध प्रसिद्ध स्थानोंका वर्णन है । एक तीर्थस्थानोका नकशा भी अलग दिया । गया है जिससे यात्रियोंको बड़ा सुभीता हो, गया है । मूल्य दो रु० ।
हनुमान चरित्र हनुमानजीका सक्षिप्त चरित सरल भाषामे लिखा गया है । मूल्य छह आने।।