________________
· १०७
वन-विहंगम।
वन बीच बसे थे, फंसे थे ममत्त्वमें,
एक कपोत कपोती कहीं। दिन-रात न एकको दूसरा छोड़ता,
ऐसे हिले-मिले दोनों वहीं । चढ़ने लगा नित्य नयानया नेह,
नई नई कामना होती रहीं। कहनेका प्रयोजन है इतना,
उनके सुखकी रही सीमा नहीं ।
रहता था कबूतर मुग्ध सदा,
अनुरागके रागमें मस्त हुआ । करती थी कपोती कभी यदि मान,
मनाता था पास जा व्यस्त हुआ । जव जो कुछ चाहा कबूतरीने,
उतना वह वैसे समस्त हुआ। इस भाति परस्पर पक्षियोंमें भी,
प्रतीतिसे प्रेम प्रशस्त हुआ।
सुविशाल वनोंमे उडे फिरते,
। अवलोकते प्राकृत चित्र छटा । कहीं शस्यसे श्यामल खेतखड़े,
। जिन्हे देख घटाका भी मान घटा ।।