________________
शिक्षित स्त्री अपढ़ पति पाकर उसे कैसे मनोनुकूल कर लेती है इस विषयकी अच्छी शिक्षा दी गई है। और भी गृहस्थी संबन्धी उपदेशोंसे यह पुस्तक भरी है । मूल्य, दश आना।
नये उपन्यास। विचित्रवधूरहस्य-वंगसाहित्यसम्राट कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुरके वंगला उपन्यासका हिन्दी अनुवाद । रवीन्द्रबाबूके उपन्यासोंकी प्रशंसा करनेकी जरूरत नहीं । बहुत ही करुणरसपूर्ण उपन्यास है । मूल्य )
स्वर्णलता-बहुत ही शिक्षाप्रद सामाजिक उपन्यास है । वंगाली भाषामें यह चौदह वार छपके बिक चुका है। हिन्दीमें अभी हाल ही छपा है । मूल्य १)
माधवीकङ्कण-बड़ोदा राज्यके भूतपूर्व दीवान सर रमेशचन्द्रदत्तके वंगला उपन्यासका हिन्दी अनुवाद । मूल्य )
षोड़शी-वंगलाके सुप्रसिद्ध गल्पलेखक वावू प्रभातकुमार मुख्योपाध्याय बैरिस्टर एंटलाकी पुस्तकका अनुवाद । इसमें छोटे छोटे १६ खण्ड-उपन्यास है।। मूल्य १)
महाराष्ट्रजीवनप्रभात–सर रमेशचन्द्र दत्तके वंगला ग्रन्थका नया हिन्दी अनुवाद, इडियन प्रेसका।वीर रसपूर्ण वड़ा ही उत्तम उपन्यास है। मूल्य चौदह आने ।
राजपूतजीवनसन्ध्या-यह भी उक्त ग्रन्थकारका ही बनाया हुआ है। इसमें राजपूतोंकी वीरता कूट कूट कर भरी है । मूल्य बारह आने ।
सुशीलाचरित-स्त्रियोपयोगी बहुत ही सुन्दर पुस्तक । मूल्य एक रुपया।
आश्चर्यजनक घटना या नौकाबी--कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुरके बगला उपन्यासका अतिशय भावपूर्ण अनुवाद । मूल्य १)