________________
TIMILIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII
विशिष्ट सहयोगी श्री अजयराज जी मेहता, अहमदाबाद आप मुख्यतः बड़लू (भोपालगढ़) के निवासी हैं। आपकी धर्मपत्नी सरोजबेन भी बहुत धार्मिक भावना वाली हैं। आपका अहमदाबाद में फाइनेन्स का व्यवसाय है। आप बहुत ही नम्र, सरल एवं उदार व्यक्ति हैं। आगम अनुयोग ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।
श्री रमणीकलाल मोहनलाल शाह, धानेरा अनुयोग का कार्य प्रारम्भ कराने में आपका सर्वप्रथम सहयोग रहा। आपकी पूज्य गुरुदेव के प्रति अनन्य श्रद्धा-भक्ति है।
स्वाध्याय में अधिक रुचि है। समय-समय पर आप अनुयोग के कार्य में सहयोग करते रहे। आपकी सार्वजनिक सेवाओं में भी बहुत रुचि है। स्वास्थ्य अधिक अनुकूल न होते हुए भी धानेरा के चिकित्सालय की देखरेख कर रहे हैं। आपका जयपुर व बम्बई में व्यवसाय है।
श्री विजयराज जी बोहरा, अहमदाबाद। आप राणीवाल मारवाड़ के निवासी हैं। श्री बालाबक्स जी के आप सुपुत्र हैं। अहमदाबाद में आपका न्यू क्लोथ मार्केट में फाइनेन्स का बहुत बड़ा व्यापार है। आगम अनुयोग के कार्य हेतु पूज्य गुरुदेव अहमदाबाद पधारे जब से विशेष रुचि है। मरुधर केसरी जी म. के अनन्य भक्त हैं। अनुयोग ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं कोषाध्यक्ष हैं।, वर्तमान में साबरमती स्थानक जैन संघ के अध्यक्ष हैं।