Book Title: Ashtak Prakaran
Author(s): Manoharvijay
Publisher: Gyanopasak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ सर्वसम्पत्करी भिक्षाष्टकम् [६] प्रकृतोऽकारितश्चान्यरसंकल्पित एव च । यतेः पिण्डः समाख्यातो विशुद्धः शुद्धिकारकः ॥१॥ भावार्थ-स्वयं किया हुअा, दूसरे किसी से करवाया हुआ अथवा जो किसी के लिये भी संकल्प किया हुआ न हो (अर्थात् किसी को जिसका उपलक्ष्य न बनाया गया हो) ऐसा पिंड अर्थात् खाद्य पदार्थ (उपलक्षण से शयन, आसन आदि भी) साधुओं के लिये विशुद्ध-निरवद्य पौर शुद्धिकारक कहलाता है-[१]. नीचे दर्शित चार श्लोकों में (अन्यमतावलंबी) वादी शुद्ध पिंड की प्राप्ति की अशक्यता बताते हैं । वे शंका करते हैं : यो न संकल्पितः पूर्व हेयबुद्धया कथं नु तम् । ददाति कश्चिदेवं च, स विशुद्धो वृथोदितम् ॥२॥ भावार्थ-जिसमें पहले देने की बुद्धि की कल्पना न की हो ऐसा, पिंड कोई भी मनुष्य कैसे दे सकेगा ? अर्थात् दे ही नहीं सकेगा, इससे एक भी पिंड असंकल्पित नहीं हो सकता अतः वह पिंड शुद्ध है, ऐसा कथन मिथ्या है -[२]. न चैवं सद्गृहस्थानो भिक्षा ग्राह्या गृहेषु यत् । स्वपराथं तु ते यत्नं कुर्वते नान्यथा क्वचित् ॥३॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114