Book Title: Agam 08 Ang 08 Antkrutdashang Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Rajkumar Jain, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
प्रथम वर्ग
सूत्र १
तेणं कालेणं तेणं समएणं चम्पा णामं णयरी होत्था, वण्णओ । तत्थ णं चम्पाए नयरीए उत्तर-पुरथिमे दिसिभाए एत्थणं पुण्णभद्दे णामं चेइए होत्था । वणसण्डे वण्णओ । तीसे णं चम्पाए णयरीए कोणिए णामं राया होत्था । महया हिमवंत जाव वण्णओ।
उस काल और उस समय में चम्पा नाम की नगरी थी । यह नगरी बहुत ही सुन्दर वर्णन करने योग्य थी । चम्पा नगरी के उत्तर और पूर्व दिशा के मध्य (ईशान कोण) में पूर्णभद्र नाम का एक मनोहर रमणीय उद्यान (वन खंड) था । उस उद्यान के ईशान कोण में पूर्णभद्र नान के यक्ष का प्राचीन मन्दिर (आयतन) था । चम्पानगरी में उस समय कोणिक नाम का राजा राज्य करता था; जो महान हिमवंत पर्वत के समान अजेय और राष्ट्र का रक्षक था ।
FIRST SECTION
Maxim 1:
(Sutra) 1-At that time and at that period there was a city, named Campā. That city was very beautiful and so describable. In the middle of north-eastern direction (Iśāna kona) of the Campā city, there was a garden named Pūrnabhadra, which was very beautiful, heart-attracting and pleasure
उत्थानिका
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org