Book Title: Yogasara Tika
Author(s): Yogindudev, Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ योगसार टीका। सिद्धोंको नमस्कार । णिम्मलहाणपरिट्टिया कम्मकलंक डहेवि । अप्या लढूउ जेण परु तं परमप्प णवेवि ॥१॥ अन्वयार्थ (जण) जिन्होंने (णिम्मलझाणपरिडिया) शुद्ध ज्यानमें स्थित होते हुए ( कम्मकलंक डहेवि ) कोंक मलको जला डाला है (परु अप्पा लद्रउ ) तथा उत्कृष्ट परमात्म पदको पा लिया है ( त परमण णवेवि) उन सिद्ध परमात्माओंको नमस्कार करता हूं। भावार्थ-यहाँ ग्रंथकाने मङ्गलाचरण करते हुए सर्व मिद्धाको नमस्कार किया है | सिद्धपद शुद्ध आत्माका पद हैं। जहां आत्मा अपने ही निजस्वभावमें सदा मगन रहता है । आत्मा शुद्ध आकासक समान निर्मल रहता है। आत्मा द्रव्य गुणोंका अभेद समूह है। सर्व ही गुण वहाँ पूर्ण प्रकाशिन रहने हैं | सिद्ध भगवान पूरा ज्ञानी हैं, परम वीतराग हैं, अतीन्द्रिय सुखके सागर हैं, अनन्तवीर्यधारी हैं, जड मंग रहित अमृतक है, सर्व कर्ममल रहित निमल है । अपनी ही स्वाभाविक परिणनिक की हैं, परमानन्द भाता हैं, परम कृतकृत्य है | सब इच्छाओंमे शून्य हैं, पुरूपाकार हैं। जिस शरीरम सिद्ध हुये हैं उस शरीरमें जसा आत्माका आकार था चैसा ही आकार विना संकोच विस्तारके सिद्धपदमें रहता है, प्रदेशोकी मापसे असंख्यात प्रदशी हैं | सिद्धको ही परमेश्वर. शिव, परमात्मा, परमदेव कहते हैं । वे एकाकी आत्मारूप है, जैसा मृलमें आत्मद्रव्य है वैसा ही सिद्ध स्वरूप है। सिद्ध परमात्मा अनंक हैं, जो संसारी आत्मा शुद्ध आत्माका अनुभव पूर्वक ध्यान करता है । मुनिपदमें अन्तर बाहर निग्रंथ होकर पहले धर्मभ्यान फिर शा - AN

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 374