________________
( ३५ ) पर 'ऋषभ ब्रह्मचर्याश्रम' एवं 'श्री दि० जैन संघ" के सुन्दर भवन बन रहे हैं। शहर में छै दि. जैन मन्दिर व धर्मशाला हैं । कर्जन म्यूजियम में कंकालीटीला से निकली हुई जिनप्रतिमा, आयागफ्ट आदि का दर्शनीय संग्रह है। हिन्दुओं का भी पवित्र स्थान है।
आगरा
मथुरा से आगरा आवे और मोती कटरा की धर्मशाला में ठहरे। यह प्राचीन जैन केन्द्र है । हिन्दी के प्रसिद्ध जैन कविगण पं० बनारसीदासजी इत्यादि का सम्पर्क आगरे से रहा है । यहाँ ३० दि० जैन मन्दिर हैं। रोशन मुहल्ला में श्री शीतलनाथजी का मन्दिर दर्शनीय है । जगत विख्यात ताजमहल और लाल किला देखने योग्य इमारते हैं । यहां संगतराशी और संगमरमर का काम अच्छा होता है । आगे फिरोजाबाद को टॅडला जंक्शन होकर जावे ।
फिरोजाबाद (चंदावर) फिरोजाबाद कांच की चूड़ियों वगैरह के लिये प्रसिद्ध है। यहाँ सात दि० जैन मन्दिर व एक धर्मशाला है । श्री पंचायती मन्दिर में हीरा और स्फटिक मणि की प्रतिमायें दर्शनीय है । यहाँ से थोड़ी दूर पर चंदावर नामक प्राचीन स्थान दर्शनीय है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com