________________
( २ ) आदिनाथ स्वामी की प्रतिमा से है जो 'माणिक स्वामी' कहलाती है। विशेष परिचय अज्ञात है।
दही गांव
दही गांव, जिला शोलापुर में डिक्सल (G. I. P.) स्टेशन से २२ मील है । यहां लाखों रुपयों की कीमत का दि० जैन मन्दिर और मानस्थम्भ है । ये इतने ऊंचे हैं कि इनको शिखिरें मीलों दूर से दिखाई पड़ते हैं । मन्दिर में मूलनायक श्री महावीर स्वामी की मूर्ति विराजमान है। वहीं पर व्र० महतीसागर के चरण चिन्ह हैं, जो एक विद्वान् और महान् धर्म प्रचारक थे। सं० १८ में उनका स्वर्गवास इसी स्थान पर हुआ था। मराठी भाषा में रचे हुए उनके कई ग्रन्थ मिलते हैं।
धारा शिव की गुफायें निजाम स्टेट में येडशी (G. I. P.) स्टेशन से करीब दो मील दूर धारा शिव की गुफाये हैं। यहां पर पर्वत को काट कर गुफा मन्दिर बनाये गये हैं, जो कुल नौ हैं और अति प्राचीन हैं। तेईसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ के तीर्थ में चम्पा के राजा करकण्ड यहाँ दर्शन करने आये थे । उन्होंने पुरातन गुफा मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराया था, जिनको नील-महानील नामक विद्याधर राजाओं ने बनवाया था। साथ ही दो एक नये
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com