________________
नैतिक निर्णय ( MORAL DECISIONS )
जीवन एक यात्रा है । इस यात्रा में हर अगला कदम उठाने से पहले निर्णय लेना आवश्यक होता है। मानव अनिर्णय की स्थिति में अधिक देर तक रह नहीं सकता। उसे प्रतिदिन/प्रतिपल निर्णय लेने पड़ते हैं, उन निर्णयों में कुछ आत्मगत (Subjective) होते हैं और कुछ विषयगत (objective)। लेकिन निर्णय लेने की यह प्रक्रिया सरल नहीं, जटिल होती है। इसको अनेक तत्व प्रभावित करते हैं।
यद्यपि मानव के पास किसी विषय पर निर्णय लेने की क्षमता, बुद्धिशक्ति (Intelligence Power) है, वह तीब्र मेधाशक्ति (Keenest Intellect) का स्वामी है। किन्तु उसकी व्यवसायात्मिका बुद्धि (practical reason) भी स्वतन्त्र रूप से काम नहीं कर पाती। उसे भी कई प्रकार के तत्व प्रभावित करते हैं। ___जो तत्व मानव के निर्णयों को प्रभावित करते हैं, उनमें से कुछ प्रमुख तत्व हैं
(१) मनोवैज्ञानिक अथवा मानसिक या संवेगात्मक (२) सामाजिक रूढ़ियां तथा नैतिक परिस्थितियाँ (३) प्रतिक्रिया अन्य व्यक्तियों का व्यवहार (४) नई वैज्ञानिक खोजें।
इन चारों को नीतिशास्त्र की भाषा में (१) मनोवैज्ञानिक (२) परिस्थित्यात्मक, (३) प्रतिक्रियात्मक, (४) वैज्ञानिक और (५) तार्किक कहते हैं।
( १६२ )
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org