________________
२०२ | जैन नीतिशास्त्र : एक परिशीलन
माद को उपादेय बताया गया है। अप्रमाद नैतिक प्रगति के लिए अनिवार्य है।
___ कषाय का अभिप्राय है-क्रोध, अहंकार, कपट और लोभ । काम (वासना-कामना) को भी कषाय के अन्तर्गत माना गया है । यह कहने की आवश्यकता नहीं कि यह सब नैतिक आचरण, सदाचार और शील के विघातक हैं। इसके विपरीत अकषाय संवर नैतिक है, सदाचारमय है, क्योंकि यह कषाय को रोकता है।
इसी प्रकार मन, वचन, काय के शुभ योग श्लाघनीय हैं-सामाजिक, व्यक्तिगत व राष्ट्रीय सभी दृष्टियों से। इस कारण ही नैतिक शुभ होने से यह उपादेय हैं, ग्रहण करने योग्य हैं ।
निर्जरा का अभिप्राय है जिन कर्मों ने आत्मिक सद्गुणों को प्रतिबन्धित कर रखा था, अथवा जिन आवरणों के कारण आत्मिक शक्तियां प्रगट नहीं हो पा रही थीं, उन्हें दूर कर देना, हटा देना, पृथक कर देना यही निर्जरा का लक्षण है।
आत्मिक शक्तियों का-सद्गुणों का प्रगटीकरण और संपूर्ण विकास ही नीति का चरम लक्ष्य है, नैतिक आचरण किया ही इसलिए जाता है कि मानव के सद्गुणों का विकास हो, वृद्धि हो, प्रसार हो ।
इस दृष्टि से निर्जरा नैतिक प्रत्यय है, नीति का लक्ष्य है और एक शब्द में वह सब कुछ (summum bonum) है जो नीति पाना चाहती है, जो नीति का आधार है और उद्देश्य भी है ।
पुण्य तत्व के ६ प्रकार बताये गये हैं
(१) अन्न पुण्य-भूखे को शुभ भावना पूर्वक भोजन देकर संतुष्ट करना।
(२) पान पुण्य-प्यासे की सद्भाव के साथ तृषा शांत करना। (३) लयन पुण्य-स्थान प्रदान करना । (४) शयन पुण्य-विश्राम हेतु शयन सामग्री देना। (५) वस्त्र पुण्य-जरूरतमन्द को वस्त्र दान देना।
(६) मन पुण्य-मन से शुभ संकल्प करना, मन से दूसरों का हित चाहना।
१ स्थानांग सूत्र, स्थान ६
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org