________________
परिशिष्ट : प्राकृत जैन साहित्य की सूक्तियां | ४५६
न लिप्पई भव मज्झे वि संतो । जलेण वा पोक्खरिणीपलासं ॥
- उत्तराध्ययन ३२/४७ अनासक्त है, वह संसार में रहकर भी पुष्करिणी में रहता हुआ भी पलाश
जो आत्मा विषयों के प्रति उसी प्रकार निर्लिप्त रहता है, जैसे
कमल ।
किं भया पाणा ? दुक्खभया पाणा । दुक्खे केण कडे ? जीवेण कडे पमाएणं ||
- स्थानांग ३/२
प्राणी किससे भयभीत रहते हैं ? दुःख से । दुःख किसने किया ? स्वयं आत्मा ने ही अपनी भूल से ।
एगो सयं पच्चणु होइ दुक्खं ।
Jain Education International
- सूत्रकृतांग १/२/५/२२ स्वकृत दुःखों को आत्मा अकेला ही भोगता है । अप्पा खलु सययं रक्खियन्बो, सब्बिदिएहि सुसमाहिएहि । अरक्खिओ जाइपहं, उवेइ, सुरक्खिओ सव्वदुहाण मुच्चइ ॥ - दशवैकालिक चूलिका २ / १६ सभी इन्द्रियों को सुसमाहित (अपने वश में) करके आत्मा की सतत रक्षा करनी चाहिए । अरक्षित आत्मा जन्म-मरण के चक्र में भ्रमण करता है और सुरक्षित आत्मा सभी दुःखों से मुक्त हो जाता है ।
आत्मौपम्य
सव्वायरमुवइत्तो, अत्तोवम्मेण कुणसु दयं ।
—भक्तपरिज्ञा ६३
पूर्ण आदर और सावधानी पूर्वक आत्मौपम्य की भावना से सब जीवों पर दया करनी चाहिए ।
सव्वभूयप्प भूपयस्स, सम्मं भूयाई पासओ । पिहियासवस्स दन्तस्स पावकम्मं न बंधई ॥
- दशवे ४ / ६
जो समस्त प्राणियों को अपनी आत्मा के समान देखता है, उसे पाप कर्म का बन्धन नहीं होता है ।
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org