Book Title: Yugveer Nibandhavali Part 01
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ नये युगकी झलक ११ वार्तालापो और व्यवहारोके द्वारा हिन्दीका महत्त्व प्रकट करते हुए सर्व-साधारणमे हिन्दीका प्रेम उत्पन्न कीजिये । साथ ही, हिन्दी ग्रन्थो तथा हिन्दी पत्रोकी प्राप्तिका मार्ग इतना सुगम कर दीजिये कि उनके लिये किसीको भी कष्ट न उठाना पडे । यह सब कुछ हो जाने पर आप देखेगे कि हिन्दी राष्ट्रभाषा बन गई । " इस लेख के लिखे जानेसे प्राज ४५-४६ वर्ष हो जाने पर भी हिन्दी के राष्ट्रभाषा बनने-बनानेकी समस्या जैसीकी तैसी बनी हुई हैं, और लेखककी वह ललकार ग्राज भी उतनी ही सार्थक है । उसमे उन लोगोके लिये एक चुनौती भी है जो स्वयं अपना कर्तव्य पूरा न करते हुए उक्त विषय पर सरकारकी उपेक्षाकी शिकायत किया करते हैं । 'हमारी यह दुर्दशा क्यो ?" शीर्षक छठे लेखमे भारतके समुज्वल और समृद्ध भूतकालका चित्रण करके आजके शक्ति ह्रासके सम्बन्ध मे कहे गये शब्द ध्यान देने योग्य है - 46 ' और आज उसी भारतवषमे हमारे चारो तरफ प्राय ऐसे ही मनुष्योकी सृष्टि नज़र आती है जिनके चहरे पीले पड गये हैं । १२१३ वर्षकी अवस्थामे ही जिनके केश रूपा होने प्रारम्भ हो गये है । जिनकी आँखे और गाल बैठ गये है। मुंह पर जिनके हवाई उडती है । होठो पर हरदम जिनके खुश्की रहती है । थोडासा बोलने पर मुख और कठ जिनका सूख जाता है । हाथ और पैरोके तलुनोसे जिनके अग्नि निकलती है। जिनके पैरोमे जान नही और घुटनोमे दम नही । जो लाठी के सहारे चलते है और ऐनक के सहारे देखते है । जिनके कभी पेट दर्द है, तो कभी सिरमे चक्कर | कभी जिनका कान भारी है, तो कभी नाक । श्रालस्य जिनको दबाये रहता है । साहस जिनके पास नही फटकता । वीरता जिनको स्वप्नमे भी दर्शन

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 485