Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 05 06
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
]
पञ्चमोऽध्यायः
[ ३७
इस सम्बन्ध में स्पष्ट रूप में कहा है कि-स्पर्श, रस, गन्ध भौर वर्ण ये चार जिस द्रव्य में होते हैं, वह द्रव्य पुद्गल है । स्पर्शादिक चारों गुण साथ ही रहते हैं । स्पर्श आदि कोई एक गुण होते हुए वहाँ अन्य तीन गुण भी अवश्य ही होते हैं । अन्य गुरण अव्यक्त हों, ऐसा भी होता है । किन्तु होते ही नहीं ऐसा कभी नहीं होता है । जैसे- वायु, वायु के स्पर्श को अपन जान सकते हैं, परन्तु रूप को नहीं जान सकते हैं क्योंकि वायु का रूप इतना सूक्ष्म है कि अपने नेत्र - चक्षु में उसको देखने की शक्ति नहीं है । ऐसा होते हुए भी जब यही वायु वैज्ञानिक पद्धति से विश्लेषित होकर हाइड्रोजन और प्रॉक्सीजन इन दो वायु के मिश्रण से जल-पानी स्वरूप बन जाते हैं तब उसमें रूप देख सकते हैं । कारण कि दो वायु के मिश्रण से वे अणुपने सूक्ष्मपने का त्याग करके स्थूल बन जाते हैं ।
५।२३
(१) स्पर्श - प्राठ । अर्थात् - स्पर्श के आठ प्रकार-भेद हैं
(१) कठिन, (२) मृदु, (३) गुरु, (४) लघु, (५) शीत, (६) उष्ण, (७) स्निग्ध और (८) रूक्ष |
* जिस द्रव्य को नहीं नमा सकें उस द्रव्य का स्पर्श कठोर कठिन है । कठिन स्पर्श से विपरीत स्पर्श मृदु (कोमल) है ।
* जिसके योग से द्रव्य नीचे जाता है वह गुरु स्पर्श है तथा जिसके योग से द्रव्य प्रायः तिर्च्छा कि ऊपर जाता है वह स्पर्श लघु है ।
* जिसके योग से दो वस्तुएँ चिपट जाँय वह स्पर्श स्निग्ध है तथा स्निग्ध से विपरीत स्पर्श रूक्ष है ।
* शीत यानी ठंडा स्पर्श तथा उष्ण यानी गरम स्पर्श जानना ।
(२) रस के पाँच प्रकार-भेद हैं- (१) तिक्त, (२) कटु, (३) कसैला - कषाय, (४) अम्ल - खट्टा और (५) मधुर ।
* कितनेक विद्वान् पण्डित खारा रस युक्त छह रस गिनते हैं ।
कोई विद्वानादिक खारा रस को मधुर रस में अन्तर्भाव करते हैं । कोई-कोई दो रसों के संसर्ग से ही खारा रस उत्पन्न होता है, ऐसा भी कहते हैं ।
(३) गन्ध - दो । अर्थात् गन्ध के दो प्रकार-भेद हैं । सुरभि और दुरभि अर्थात्सुगन्ध भौर दुर्गन्ध ।
जैसे - चन्दनादिक की गन्ध सुरभि है- सुगन्ध है तथा लहसुन आदि की गन्ध दुरभि हैहै।
(४) वर्ण पाँच । अर्थात् वर्ण के पाँच प्रकार-भेद हैं ।
(१) कृष्ण - काला, (२) नील- नीला, (३) लोहित - लाल, (५) श्वेत-सफेद ।
(४) पीत - पीला और