Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 05 06
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 254
________________ प्राचार्य श्री सुशील सूरि जी जैन ज्ञान मन्दिर, सिरोही श्री सुशील साहित्य प्रकाशन समिति, जोधपुर भूत, भावी तमाम उपलब्ध प्रकाशनों की एक-एक प्रति निःशुल्क भेजी जायेगी। भावी तमाम प्रकाशनों में आजीवन सदस्य के रूप में नाम छपेगा व एक-एक प्रति निःशुल्क प्रेषित की जायेगी। श्री सुशील साहित्य प्रकाशन समिति, जोधपुर के नाम का चैक ड्राफ्ट/रोकड़ से निम्न पते पर 2711/- रुपये भेजें। श्री सुशील साहित्य प्रकाशन समिति c/o श्री गुणदयालचन्द जी भण्डारी राइकाबाग, पुरानी पुलिस लाइन के पास, मु. जोधपुर (राज.) फोन नं. : 623829, 436821 दानवीर महानुभाव आजीवन सदस्य बनकर सम्यग्ज्ञान के प्रचार-प्रसार में सहयोगी बनें । + + -विनीत ट्रस्ट मण्डल श्री सुशील साहित्य प्रकाशन समिति श्री गुणदयालचन्द जी भण्डारी, जोधपुर श्री मांगीलाल जो सो. जैन, तखतगढ़ (नेल्लोर) श्री गणपतराज जी चौपड़ा, पचपदरा (मुम्बई) श्री हुक्मीचन्द जी कटारिया, रूण (बैंगलोर) डॉ. जवाहरचन्द्र जी पटनी, कालन्द्री श्री नैनमल विनयचन्द्र जी सुराणा, सिरोही श्री मांगीलाल जी तातेड़, मेड़ता सिटी +

Loading...

Page Navigation
1 ... 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264