Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tika Tatha Hindi Vivechanamrut Part 05 06
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
* सामायिक-शिक्षाष्टक
सामायिक संसार में, अमित अनुप विधान । कर्म-विशोधन के लिए, है अचूक वरदान ।। १ ।।
मानव ! ममता छोड़ के, बनता है निष्काम ।
सामायिक से नित्य ही, जग-मग प्रातमराम ।। २ ।। मद-मोहात्मक जाल में, फंसे न कोई जीव । सामायिक साधे यदि, सुदृढ़ हो सुख नींव ।। ३ ॥
सामायिक तो विश्वहित, विशद विकस्वर रूप ।
नव-नव ऊर्जस्विल विधा, उपजे नित्य अनूप ॥ ४ ॥ मन-वच-काया से करो, निशदिन सम व्यवहार । कुटिल कुटिलता त्याग के, चमकानो प्राचार ।। ५ ॥
मागम-निगम बखानते, सामायिक संसिद्धि ।
अगम अगोचर की छटा, दिखे मिले सम्बुद्धि ।। ६ ।। राग-द्वष ही शत्रु हैं, और शत्रु नहीं अन्य । सामायिक समतामयी, इन्हें मिटाती धन्य ।। ७ ॥
सामायिक सब काल में, रहती है जयवन्त । 'सूरि सुशील' सुसाधिये, बनिये बहुगुणवन्त ।। ८ ।।