________________
सिंह
दिग्दर्शन मात्र कराना सम्भव है । परन्तु यहाँ यह बात पाठकों को ध्यान में रखना चाहिये कि ऐतिहासिक समय - निर्णय की शृङ्खला के अभाव में एक ही गच्छ में एक नामके ६, ६, २३, २२ और २२ आचायों के हो जाने से समय के तथ्य निर्णय के करने में अनेक बाधाओं के उपस्थित होने की सम्भावना अवश्य है तथापि इतिहास के अनुसंधान को कुछ अध्यवसाय द्वारा विशेष परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने पर तथ्य निर्णय पर पहुंचना भी सर्वथा संभव और शक्य है ।
इस गच्छ में वीर संवत् ३७३ में आचार्यश्री कक्कसूरि महान् प्रभाविक हुए हैं । आप आकाशगामिनी विद्या - विज्ञ थे अतः जिस समय उपकेशपुर नगर में वीरजिन - बिम्ब की ग्रंथी- छेदन के कारण उपद्रव घटित हुआ था उस समय आपश्री ही उसे सहज ही में शांत करने में समर्थ हुए थे ।
इन आचार्यो की परम्परा में एक सिद्धसूरि आचार्य मी महान् प्रभाविक हुए हैं । इन्होंने वल्लभीनगरी के महाराजा शिला1 दित्य को प्रतिबोधित कर जैनी बनाया । वह राजा जिन - शासन का इतना भक्त हुआ कि प्रति वर्ष साश्वती अठाइयों का जिनमन्दिरों में भक्ति तथा श्रद्धा सहित अठाई महोत्सव करवाता था । आचार्यश्री के उपदेश से इन्होंने श्री शत्रुंजय तीर्थ का उद्धार भी
१ देखो - जैनजाति -महोदय पञ्चम प्रकरण पृष्ठ ८३ से १०४ तक |