________________
( २५३) हमारी दो सामयिक पुस्तकें " राजस्थान संदेश" अजमेरकी सम्मति
। अर्द्ध भारतकी समस्या लेखक श्रीनाथ मोदी जैन । प्रकाशक श्री रत्न प्रभाकर ज्ञान पुष्प माला पो० फलौधी ( मारवाड़ ) । पृष्ट संख्या ३२ कागज छपाई सुन्दर । मूल्य तीन आना ।
" प्रस्तुत पुस्तक के प्रथम माग में लेखकने स्त्री समाज की समस्यापर अपने विचार प्रकट किये हैं। स्त्रियोंकी दासता, तज्जन्य बुराइयां और मौजूदा शिक्षा-प्रणाली से पैदा होनेवाली उच्छृखलता पर लेखकने भली प्रकार अपने विचार प्रकट किये हैं । लेखक नियोंकी मर्यादित खतन्त्रता के पक्षपाती हैं। पुस्तकके दूसरे भागमें स्वर्गीय लाला लाजपतराय की 'अनहैपी इन्डिया' से उद्धर्ण पेश करके पश्चिममें फैली हुई स्त्री समाअकी बुराइयोंका नग्न चित्र दिया गया है । इससे लेखकका तात्पर्य है कि पश्चिमी सभ्यतासे हमें अपनेको बचाए रखना चाहिये । यह भाग मिस मेयोकी मदर इंडियाका मुंहतोड़ जवाब है । पुस्तक पठनीय है ।"
। उगता राष्ट्र "लेखक श्रीनाथ मोदी-स्काउट मास्टर सातवीं ट्रप जोधपुर ! प्रकाशक जैन ऐतिहासिक ज्ञान भंडार जोधपुर । पृष्ट संख्या ३२, साइज गुटका । मूल्य १ पाना । कागज छपाई सुन्दर । आधी पुस्तकों युवकों को सदाचारी, धैर्यवान, वीर और समाज सेवी होनेका उपदेश है । शेष आधी में रुस की बालसेना स्काउटका इतिहास है-कि वह कब और किन परिस्थितियों में स्थापित हुई और उसने रूसके नवराष्ट्र निर्माण के कार्य में कैसी २ सेवाऐं की । पुस्तकका यह भाग युवकों के लिए और विशेषकर स्काउटस के लिये ग्रहणीय है । " मंगानेका-पता-
जैन ऐतिहासिक ज्ञान भंडार-जोधपुर