Book Title: Samar Sinh
Author(s): Gyansundar
Publisher: Jain Aetihasik Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 292
________________ (२०५) हानिकारक कुरूढ़िएँ कब मिटेंगी ? । माज सभ्यता के जमाने में प्रत्येक सुधारक के हृदय में हानिकारक कुरूदिएँ खूब खटकने लगी हैं इन को निर्मूल करने का आन्दोलन भी खूब जोर शोर से किया और कर रहे हैं फलस्वरूप कई सुधार हुए पर खेद है कि हमारी मरूभूमि में कई ऐसे भी ग्राम हैं कि जहाँ अविद्या के कारण इस की हवा का स्पर्श तक भी नहीं हुआ, मारवाड़ के गाँवों में अच्छे २ घराना की बहन बेटियें मैदान में ढोल पर नाचती हैं और निर्लज-खराब गीत तो इस कद्र गाती हैं कि सभ्य पुरुषों को सुनते ही शरमाना पड़ता है इन कुलदिनों को मिटाने के लिये ही हमने हाल ही में कई पुस्तकें प्रकाशित करवा के उनका प्रचार किया है जिस से अच्छा सुधार हुआ है अतएव प्रत्येक समाज सुधारक को चाहिये कि इन पुस्तकों को सस्ते भाव से मंगवा के खूब प्रचार करे । १ शुभगीत भाग पहला मूल्य दो पैसा १०० नकल का रु. २) २ ,, , दूसरा , तीन पैसा , , रु. ४) ३ , , तीसरा , , , , रु. ४) ज्ञान प्रभावना के लिये जल्दी ही मंगा लीजिये। मिलने का पताःजैन ऐतिहासिक ज्ञान भण्डार जोधपुर ( मारवाड़)

Loading...

Page Navigation
1 ... 290 291 292 293 294