________________
१२१
उपकेशगच्छ-परिचय ।
महावीर मन्दिरों की प्रतिष्टा करवाई। आपने अपने
जीवन में करीबन दस लक्ष नये जैनी बनाये । यक्षदेवसूरि-जिन्होंने अंग, बंग, कलिंग, मगध और सिन्धप्रान्त I में जैन धर्म का झंडा खूब फहराया। महाराज
रूद्राट् और राजकुँवर कक्क को जैन दीक्षा दी। कसरि-जिन्होंने मरूधर-सिन्ध और कच्छ प्रान्त में जैन | धर्म का प्रचार किया । देवी के बली होते राजकुंवर
को प्राणदान दे उसे सपरिवार जैन दीक्षा दी। देवगुप्तसूरि-जिन्होंने कच्छ और पञ्जाब प्रान्त में भ्रमणकर के i लाखो मनुष्यों को नये जैनी बनाये और सिद्धपुत्रा
चार्य को जैन दीक्षा दी। सिद्धसूरि-जिन्होंने लाखों मनुष्यों को जैनी बनाकर शासन की
। खूब प्रभावना की। रत्नप्रभसूरि-बड़े ही चमत्कारी और शासन प्रभाविक हुए ।
यक्षदेवसूरि-आप जैन धर्म के बड़े भारी प्रचारक थे।
ककरि-जिन्होंने उपकेशपुर में ग्रन्थीछेद-उपद्रव की शान्ति
| करवाई भाप बड़े ही चमत्कारी अध्यात्म योगी थे। सिद्धसूरि-जिन्होंने वल्लभीनगरी के राजा को प्रतिबोध दे जैनी
। बनाया।