________________
(४६२)
तालु, जीभ, होठ और नखून लाल होते हैं । ये मस्तक पर मुकुट और विविध आभूषण धारण करते हैं। इनका स्वभाव गम्भीर होता है और इनका दर्शन मनोहर होता है। (३५-३८)
करालरक्तलम्बौष्ठास्तपनीय विभूषणाः । राक्षसाः सप्तधा प्रोक्तास्तेऽमी भीषण दर्शनाः ॥३६॥ विना भीम महाभीमास्तथा राक्षस राक्षसाः ।
परे विनायका ब्रह्मराक्षसा जल राक्षसाः ॥४०॥ ...
राक्षस सात प्रकार के होते हैं- विघ्न भीम, महाभीम, राक्षस, अराक्षस विनायक, ब्रह्मराक्षस और जल राक्षस। इनके विकराल लाल लटकते होठ होते है और ये सभी सुवर्ण के आभूषण पहनते हैं। (३६-४०)
मुखेष्वधिक रूपाठ्याः किन्नरा दीपमौलयः । ... दशधा किन्नरा रूपशालिनो हृदयंगमाः ॥४१॥ रतिप्रिया रतिश्रेष्ठाः किं पुरुषा मनोरमाः ।
अनिन्दिताः किं पुरुषोत्तमाश्च किन्नरोत्तमाः ॥४२॥
किन्नर के दस भेद होते हैं- किन्नर, रूपशाली, हृदयंगम, रतिप्रिय, रतिश्रेष्ठ, किंपुरुष, मनोरथ अनिन्दित, किंपुरुषोत्तम और किन्नरोत्तम। इनके मुख आदि अवयव अधिक सौन्दर्यवान होते हैं और ये सब तेज चमकता मुकट धारण करते हैं। (४१-४२)
मुखो रूवाहू द्यद्रुपाश्चित्रस्रगनुलेपनाः । दस किं पुरुषास्ते सत्पुरुषाः पुरुषोत्तमाः ॥४३॥ यशस्वन्तो महादेवा मरून्मेरू प्रभा इति ।
महातिपुरुषाः किं च पुरुषाः पुरुषर्षभाः ॥४४॥
किंपुरुष के भी दस भेद होते हैं- सत्पुरुष, पुरुषोत्तम, यशस्वान, महादेव, मरुत, मेरुप्रभ, महापुरुष, अति पुरुष और पुरुष-ऋषभ। ये रूपवान होते हैं, इनके हाथ और मुख मनोहर होते हैं, ये विचित्र प्रकार की माला धारण करते हैं और अनेक प्रकार का विलेपन करते हैं। (४३-४४)
महोरगा दशविधा भुजगा भोगशालिनः । महाकाया, अतिकाया भास्वन्तः स्कन्ध शालिनः ॥४५॥