Book Title: Lokprakash Part 01
Author(s): Padmachandrasuri
Publisher: Nirgranth Sahitya Prakashan Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 588
________________ (५५१) . पूर्वोक्तव्युत्तरशतादेषां षट् त्रिंशतस्ततः । कृतेऽपसारणे सप्तषष्ठिर्भेदा भवन्ति ते ॥२०३॥ - परन्तु पंद्रह प्रकार का बन्धन और पांच प्रकार का संघातन-इन बीस नाम कर्मों के बन्धत्व और सजातीयत्व के कारण स्वांग से अलग गणना नहीं करनी चाहिए । और कृष्णादि भिन्न भेद से वर्ण, रस, स्पर्श और गन्ध- इन चार के बीस भेद गिने हैं । इसके स्थान पर भेद बिना केवल सामान्यतः चार भेद हैं । इस कारण से तो बीस और सोलह मिलाकर छत्तीस भेद कम होते हैं । अतः एक सौ तीन में से ये छत्तीस घटा देने से सड़सठ भेद रहते हैं । (२०१ से २०३) बन्धे तथोदये नाम्नः सप्तषष्ठिरियं मता । षट् विंशतिश्च मोहस्य बन्धे प्रकृतयः स्मृताः ॥२०४॥ ....... नाम कर्म के बन्धन तथा उदय में ये सड़सठ प्रकृति कही हैं और मोहनीय कर्म बन्धन में छब्बीस प्रकृतियां कही हैं । (२०४) सम्यक्त्वमिश्रमोहौ यज्जातु नो बन्धमर्हतः । एतौ हि शुद्धाशुद्धमिथ्यात्व पुद्गलात्मकौः ॥२०५॥ त्रिपंचाशत् प्रकृतयस्तदेवं शेष कर्मणाम् । नाम्नश्च सप्तषष्ठिः स्यु शतं विंशं च मीलिताः ॥२०६॥ - . क्योंकि समकित मोहनीय और मिश्र मोहनीय- ये दो कभी भी बन्धन करने योग्य नहीं हैं, क्योंकि ये दोनों शुद्ध और अर्धशुद्ध मिथ्यात्व पुद्गल रूप हैं । इससे २८.में से २ निकाल देने पर छब्बीस भेद होते हैं । इस तरह उसके बिना शेष कर्मों की तरेपन प्रकृतियां होती हैं और इसके साथ नामकर्म की सड़सठ प्रकृति मिला देने से कुल एक सौ बीस प्रकृति होती हैं । (२०५-२०६) ... अधिक्रियन्ते बन्धे ता उदयोदीरणे पुनः । - सम्यक्त्व मिश्र सहितास्ता द्वाविंशशतं खलु ॥२०७॥ ___ इन एक सौ बीस प्रकृतियों का बंधन के अन्दर अधिकार है, परन्तु उदय और उदीरणा में तो सम्यक्त्व मोहनीय और मिश्र मोहनीय सहित ये एक सौ बाईस होती हैं । (२०७) नाम्नास्त्र्याढचं शतं पंच पंचाशत् शेष कर्मणाम्। · सत्तायामष्ट पंचाढयमेवं प्रकृतयः शतम् ॥२०८॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634