Book Title: Yatindrasuri Diksha Shatabdi Samrak Granth
Author(s): Jinprabhvijay
Publisher: Saudharmbruhat Tapagacchiya Shwetambar Shree Sangh
View full book text
________________
Jain Education International
श्रीनिवास तिवारी
अध्यक्ष
मध्यप्रदेश विधान सभा
Nog की
संदेश
19515
फोन :
कार्यालय : ५५१६४६, १५००८१
निवास :
: ५५३१४८, ५५०२२५ ई- ४४ (४५ बंगले) भोपाल ४६२००३
दिनांक : ३०.०६.९७
जानकार प्रसन्नता हुई कि श्रीमद्विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी महाराज के दीक्षा शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक स्मारक ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा हैं।
समाज को राह दिखाने के लिये हर युग में युगपुरुष जन्म लेते हैं जो अपने आचार विचार से लोगों को सद्कर्मों, सद्प्रवृत्तियों और सदाचरण के लिये प्रेरित करते हैं। आचार्य यतीन्द्रसूरि जी ऐसे ही महापुरुषो में से एक हैं। जिन्होंने धर्म एवं समाज के लिये उल्लेखनीय कार्य किये हैं। आशा है स्मारक ग्रन्थ उनके विचारों को आम लोगों तक पहुंचा कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रकाय ग्रन्थ अपने उद्देश्य में सफल हो, यही कामना हैं।
hongery
श्रीनिवास तिवारी
pre
sebany
jos flowhot is bi
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.