________________
अपने संघ, संस्था एवं घर में अपना पुस्तकालय
"भगवान महावीर मेडीटेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट" के अन्तर्गत “आत्म-ज्ञान-श्रमण-शिव आगम प्रकाशन समिति" द्वारा आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म. सा. के निर्देशन में श्रमण संघीय प्रथम पट्टधर आचार्य सम्राट् पूज्य श्री आत्माराम जी म. सा. द्वारा व्याख्यायित जैन आगमों की टीकाओं का पुनर्मुद्रण एंव संपादन कार्य द्रुतगति से चल रहा है। प्रथम आगम उपासकदशांग सूत्र प्रथम पुष्प के रूप में प्रकाशित हो चुका है। “दशवैकालिक सूत्र" "उत्तराध्ययन सूत्र भाग 1-3", "आचारांग सूत्र भाग 1-2" और "अनुत्तरोपपातिक सूत्र" प्रेस में है। आने वाले एक दो माह में ये सभी आगम उपलब्ध रहेंगे एवं अन्य सभी आगम भी छप रहे हैं।
प्रकाशन योजना के अन्तर्गत जो भी श्रावक संघ अथवा संस्था या कोई भी स्वाध्यायी बन्धु आचार्य सम्राट् पूज्य श्री आत्माराम जी म.सा. के आगमों के प्रकाशन में सहयोग एवं स्वाध्याय हेतु प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए एक योजना बनाई गई है। 11,000/- (ग्यारह हजार रुपए मात्र) भेजकर जो भी इस प्रकाशन कार्य में सहयोग देंगे उनको प्रकाशित समस्त आगम एवं आचार्य सम्राट् श्री शिवमुनि म. सा. द्वारा लिखित समस्त साहित्य तथा “आत्म दीप" मासिक पत्रिका दीर्घकाल तक प्रेषित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति निम्न पतों पर सम्पर्क करें :(1) भगवान महावीर मेडीटेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट
द्वारा श्री आर. के. जैन. सी-55, शक्ति नगर एक्सटेंशन नई दिल्ली-110 052
फोन 011-27138164, 27473279 (2) श्री प्रमोद जैन
द्वारा श्री श्रीपाल जैन पुराना लोहा बाजार पो. : मालेर कोटला, जिला : संगरूर, (पंजाब)
फोन : 0167-5258944 (3) श्री अनिल जैन
बी-24-4716, सुन्दर नगर नियर जैन स्थानक लुधियाना-141008 (पंजाब) फोन : 0161-2601725
(xvi)