________________
प्रश्नोत्तररलमाळा
राय, रंक, गुणवंत, जोगी, जति, संत, महन्त, शूरवीर, कायर, पशु, मानव, देव, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, अथिर, थिर, छिल्लर, अगाध, तप, जप, संजम, घोर और साधु किसे कहना चाहिये ? जगत में अति दुर्जय (दुःख से जीता जानेवाला) कौन है ? अधिक कपट क्या है ? इस प्रकार नीच, ऊंच
और उत्तम कौन है ? अति आकरा अग्नि कौन ? निरंकुश हाथी कौन ? जगतमें (उग्र) विषवेलो कैसी ? प्रवल तरंग. वाला सागर कौनसा ? सदैव किन से डरते रहना चाहिये ? और भग कर शिघ्रतया किन से मिलना चाहिये ? बिजलो के सदश चपल वस्तु कौनसी ? अपितु संसार में अचल, सार और असार वस्तु कौनसी है ? नरक द्वार कौनसा हैं ? अंध, बेहरा, गूगा कौन है ? माता, पिता, शत्रु, मित्र, पंडित मूर्ख, सुःखो दुःखो और भय रहित कौन है ? संसार में सब से बड़ा भय कौनसा है ? अति आकरी जरा कौनसी है ? बहुत आकरी वेदना कौनसी है ? और अत्यन्त बांका घोडा कौनसा हैं ? कल्पवृक्ष. चिन्तामणि, कामधेनु और चित्रावेली किसे कहना चाहिये ? दुःखमात्र को हटाने का सच्चा उपाय कौनसा हैं ? कान, आंख, मुख, हाथ, भुजा, हृदय, कंठ और भाल ( ललाट ) इन प्रत्येक का भूषण क्या है ? संसार में मोटी जाल कौनसी हैं ? पाप, रोग और दुःखों का कारण क्या ? संसार में पवित्र और अपवित्र वस्तु कौनसी है ? अमृत और विष कौनसा ? संग और कुसंग कैसा ? पतंग का रंग कौनसा और मजीठ का रंग कौनसा ?
इन सब प्रश्न समुदाय का वर्णन किया, अब इन के उत्तर अनुक्रम से बतलाते हैं।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com