Book Title: Kulak Sangraha Author(s): Publisher: Sushilsuri Jain Gyanmandir View full book textPage 8
________________ में ख्याल आ जायगा । सव कुलकों का विषय-सार यहां दिया जाता है। १. गुणानुवाद कुलक गुणानुरागी उत्तम पद प्राप्त कर सकता है इसलिये गुणीजनों के प्रति अनुराग रखना और दूसरों के दोषों के प्रति दुर्लक्ष करना । उत्तम पुरुषों की सदा प्रशंसा करना । . २. गुरुप्रदक्षिणा-आचार्यवंदन कुलक ____गणधर, युगप्रधान, आचार्य आदि गुरु जिनवचनों का उपदेश करने वाले होने से उनके दर्शन से क्रोधादि कषाय दूर होते ही मानवभव सफल होता है । ३. संविज्ञ साधु योग्य नियम कुलक यह कुलक साधुओं को उद्देश कर लिखा गया है। इसमें साधुओं के आचार-नियमों का निरुपण है । ज्ञानाचार, दर्शनाचार, चारित्राचार, तपाचार और वीर्याचार के नियमों में कभी प्रमाद न करना चाहिये । साधुओं के नियमों में सदा जागृति रखना चाहिये । ४. पुण्य कुलक ____ पुण्य से मानवभव, आर्यदेश, उत्तम जाति, उत्तम धर्म आदि की प्राप्ति होती है इसलिये मनुष्य को पुण्य कार्यों में तत्पर रहना चाहिये ।।Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 290