Book Title: Jain Itihas ki Prerak Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ ब्रह्मचारी दम्पती सहर्ष मस्तक पर चढ़ाया। और, जीवन-रथ अपनी सहजगति से आगे बढ़ता चला गया। नई अंगड़ाई लेती हुई इठलाती जवानी, अनुकूल सुखसामग्री, तरुण-दम्पति, एक शय्या और अखण्ड - ब्रह्मचर्य ! कितना विरोधी और विचित्र संयोग ! मास-पर-मास और ऋतु-पर-ऋतु बीतती चली गई। वर्ष भी कई आए और चले गए । परन्तु विजय-विजया के अखण्ड - ब्रह्मचर्य की ज्योति घट के भीतर रखे हुए दीपक की तरह अखण्ड-भाव से सतत प्रज्वलित होती रही । क्या मजाल, इधर-उधर का कोई भी हवा का झोंका आए, और ज्योति बुझ जाए, या कंप - कंपा जाए ! एक बार चंपानगरी के श्रीमन्त सेठ जिनदास ने 'विमल' नाम के केवलज्ञानी मुनि से पूछा- "भगवन् ! मैंने एक संकल्प किया है कि चौरासी हजार मुनियों को एक साथ अपने हाथ से पारणा करवाऊँ। प्रभो ! मेरा यह संकल्प कैसे पूर्ण होगा ?कब पूर्ण होगा ?" विमल केवली ने बताया-"देवानुप्रिय ! इतने मुनियों का एक साथ समागम बहुत ही कठिन है। असम्भव प्राय है। फिर इतना शुद्ध भोजन मिलना, तो और भी कठिन है।" तो भन्ते ! मेरा संकल्प कैसे पूरा हो सकता है ?" सेठ ने पूछा। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org.

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94