Book Title: Jain Itihas ki Prerak Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ २२ जैन इतिहास की प्रेरक कथाएँ धर्म-गुरु के मुख से श्रृङ्गार - रस का पद सुनकर कुछ रसिक वाह-वाह कर उठे, पर राजा गम्भीर हो गया। 'साधु होकर युवती का सुन्दर मुख देखते ही व्याकुल हो उठा । कैसी है इसकी साधुता ? साधु तो नारी - मात्र में निर्मल मातृत्व के दर्शन करता है, उसके रूप को नहीं, आत्मा को देखता है ! पर, यह तो उसकी रूप-ज्योति पर ही पतंगा बना हुआ लगता है। इस उक्ति में सच्ची साधुता की ध्वनि नहीं, अपितु किसी रसिक हृदय के भोग-विलास की धड़कन है।" मंत्री ने दूसरे धर्म-गुरु की ओर संकेत किया। वे भी अपनी लम्बी यष्टि को संभाले सभामंच पर आए और उदात्त स्वर से श्लोक-पाठ शुरू किया "फलोदयेणं मि गिहं पविट्ठो, __ तत्थासणत्था पमया मि दिट्ठा । विक्खित्तचित्तेण न सुटठु नायं, सकु डलं वा वयणं न वेत्ति ।" "मैं प्रातःकाल फल एवं जल ग्रहण करने के लिए एक घर में गया, वहाँ आसन पर बैठी एक सुन्दर तरुणी को देखा, तो मेरी आँखें चुधिया गई । मैं यह निर्णय नहीं कर सका कि उसका मुख कुण्डल की आभा से युक्त है, कि नहीं?" राजा ने देखा, यह भाषा भी किसी धर्म-गुरु की नहीं हो सकती, धर्म के परिवेश में किसी रसिक हृदय की भाषा है। सौन्दर्य • मुग्ध होने के कारण वह उसके कुण्डल से युक्त Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94