Book Title: Jain Itihas ki Prerak Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 63
________________ कहाँ से कहाँ ! दासीपुत्र होने से किसी ने उसका नामकरण भी नहीं किया। लोग सदा उसे मां के नाम से ही पुकारते रहे'चिलाती - पुत्र ।' चिलाती राजगृह के धन्य श्रेष्ठी की एक किरात-जाति की दासी थी। धन्य श्रेष्ठी के पाँच पुत्रों पर एक पुत्री थी 'सुषुमा' । बड़े लाड़ प्यार में पल रही थी वह । चिलातीपुत्र उसे खिलाया करता था। बाहर घुमाने को ले जाता, इधर-उधर के हास-परिहास करता, मनोरंजन करता और उसे बहुत ही स्नेह करता । सुषुमा भी चिलातीपुत्र से स्नेह करने लगी। दोनों बड़े हुए । एक दिन धन्य सेठ ने चिलातीपुत्र को सुषुमा के साथ एकान्त में अश्लील व्यवहार करते देखा, तो वह आग-बबूला हो उठा। चिलातीपुत्र को मार-पीट कर घर से निकाल दिया। सेठ के इस व्यवहार से उसे बड़ा क्षोभ हुआ, वह मन - ही - मन कट के रह गया। गरीब दासौ-पुत्र के भाग्य में सिवा अपमान और कष्ट के और था ही क्या ? चिलातीपुत्र ने क्षुब्ध होकर इसका बदला लेने की सोची। वह राजगृह से निकल कर 'सिंह-गुहा' नाम की एक चोर-पल्ली में पहुंच गया। Jain Education International For Private & Personal Use Only ___www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94