________________
॥ ढूंढक हृदय नेत्रांजन भाग
द्वितीय प्रारंभ ॥
॥ अथ १ हेय, २ ज्ञेय, और ३ उपादेयके, स्वरूपसे-चार निक्षेपोंका विचार लिख दिखावते है ।
॥ अव भव्य पुरुषोंके हितके लिये-चार निक्षेपके विषयमें, किंचित् दूसरा प्रकारसें. समजूति करके दिखावते है ।
॥ इस दूनीयामें-वस्तु, अर्थात् पदार्थ, सामान्यपणे, तीन प्रकारके कहे जाते है । कितनेक पदार्थ-हेय रूप होते है, अर्थात् त्याग करनेके योग्य होते है १ ॥ और कितनेक पदार्थ ज्ञेय रूप होते है, अर्थात् ज्ञान प्राप्त करने के योग्य होते है २॥ और कितनेक पदार्थ-उपादेय रूप होते है, अर्थात् अंगीकार करनेके योग्य होते है ३ ॥
॥जो पदार्थ-हेय तरीके होते है, उनके चारों निक्षेप भी, हेय रूप ही होते है १ । और जो पदार्थ-ज्ञेय तरीके होते है, उनके चारों निक्षेप भी, ज्ञेय रूप ही होते है २ । और जो पदार्थ-उपादेय तरीके होते है, उनके-चारों निक्षेपभी-उपादेय रुप ही होते है ३ ॥
· · ॥ यह तीनों प्रकारके पदार्थमें, मत मतांतरकी विचित्रतासे, अथवा जीवोंके कर्मकी विचित्रतासे, अथवा समाजकी प्रवृत्तिकी विचित्रतासे, हेय, ज्ञेय, और उपादेय, यह तीनों पदार्थमें, सा
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org