________________
ढूँढनीजीका - द्रव्य निक्षेप,
( ६९ )
और वेश्या पार्वतीका द्रव्य निक्षेप, यह था कि कामविकारको जगाने वाली, भाव निक्षेपका विषयभूत योवनत्वकी - पूर्व अबस्थारूप बालिकामें था । अथवा अपर अवस्था मृतक रूपकी अवस्थामेंथा । उनके गुणोंका, वर्णन - श्रवण करता हुवा, और अपना-उपा देय वस्तुके संबंधपणे, मानता हुवा, सो कामी पुरुष, अपना लाभ या - हानिको भी, मानता रहाथा।
-
और ढूंढनी पार्वतीजीका द्रव्य निक्षेप, यह था कि -दीक्षा लेनेका भाव करके आई हुई, अपनी गुरुनीजीके पास पठन पाठनको करतीथी ते पूर्वकी अवस्थामें । अथवा जो ढूंढनी पार्वतीजी उपदेशादिक करती थी, और ग्रंथादिकोंकी रचना भी करतीथी, उनकी समाप्ति हुई सुनते है, ऐसी अपर अवस्थामें - द्रव्य निक्षेप, किया
गया था ॥
G
परंतु ते शिवभक्तने, और ते कामी पुरुषने तो, ढूंढनी पार्वतीजीका - इस द्रव्य निक्षेपका विषयको ज्ञेय वस्तुके संबंधपणे मानके, तो अपना लाभ, और नतो अपनी- हानीको, कुछ
मानाथा ।।
परंतु हे भाई ढूंढक, में तेरेको, पूछता हूं कि - १ शिव पार्वतीजी । २ वेश्या पार्वती । और ३ ढूंढनी पार्वतीजी । यह तीनों पार्वतीका - द्रव्य निक्षेपकी, वार्त्ताको श्रवण करके, किस पार्वdiet द्रव्य निक्षेपका विषय से - तूं अपना लाभ, और अपनी हानिको, मानेगा ॥
क्योंकि वेश्यापार्वतीका द्रव्यनिक्षेपसें - लाभ, कामी पुरुषको ही होनेवालाथा | और हानिभी, उसी कोही हुई है ।
1
और शिवपार्वतीजीका, द्रव्यनिक्षेपसें लाभ, शिवभक्तकोही प्राप्त होनेवालाथा | और हानिभी, उसीकोही हुई है |
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org