Book Title: Dhundhak Hriday Netranjan athwa Satyartha Chandrodayastakam
Author(s): Ratanchand Dagdusa Patni
Publisher: Ratanchand Dagdusa Patni

Previous | Next

Page 391
________________ - -- - ढूंदकाईयांका संसारखाता. पुत्रादिक है उनकी-लालच देके, मिथ्यात्वी पूर्ण भद्रादिक यक्षोंकी-कर मूर्ति, पूजानेको तत्पर हुई। और वीरभगवानके, परम श्रावकोंको-किंचित् मात्रका लाभके बिना भी पितर, दादेयां, भूतादिकोंकी-मूर्तियां, षट् कायाका आरंभसें पूजानेको तत्पर हुई। और द्रौपदीजीकी पास-प्रयोजनके बिना ही, कामदेवकी मूर्तिकापूजन, करानेको तत्पर हुई। ... मात्र परम पूज्य तीर्थंकरोंकी मूर्तिके वास्ते कहती है कि-उसमें श्रुतिमात्र भी मत लगाओ । वंदना नमस्कार भी मत. करो। और वंदना नमस्कार करनेका बतलानेवाले, तीर्थकर, गणधर, तुमको-मतवाल, पिलानेवाले है । इत्यादिक जो जो मनमें पाया, सो ही बकबाद करके, अपना संसारखाताकी वृद्धि करती हुई, भोदू लोकोको भी, यही संसारखाताका ही शब्दको सिखाती है। ___और केवल अपना जो-परमोपकारी, तीर्थकर भगवान है, उनकीही परमशांत मूर्तिका पूजनसें, श्रावकोंको हटाती है। औरजो श्रावकोंके वास्ते तदन अयोग्य पितरादिक, यक्षादिक, मिथ्यावी क्रूर देवताओ है, उनकी मूर्तिका पूजनकी-सिद्धिकरके, दिखलाती है ॥ . . .. - और सर्वपदार्थकी साथ-व्यापक स्वरूप, जो चार निक्षेप, जैन सिद्धांतोमें-सत्य स्वरूपसे कहे गये है, उस विषयका विचारको-परंपराका गुरुके पास पढे बिना, और ते चार निक्षेपके विष यका हेय, झेय, और उपादेयके स्वरूपसें, वस्तुभावका तात्पर्यको, समजे बिना-निरर्थ, और उपयोग बिनाका, लिखके । और गणधरादिक-सर्वमहापुरुषोंकों, गपौडेमारनेवाले ठहरायके, अपना महामृढ पंथकी सिद्धिकरके दिखाती है ?। . . Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448