Book Title: Budhjan Satsai
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay
View full book text
________________
-
-
देवानुरागशतक। जोग अजोग लखौ मती, मो व्याकुलके वैन । करुना करिके कीजियो, जैसे तैसें चैन ।।७६॥ मेरी अरजी तनक सी, बहुत गिनोगे नाथ । अपना विरद विचारिकै, चूड़त गहियौ हाथ ||७७॥ मेरे औगुन जिन गिनौ, मैं औगुनको धाम । पतितउधारक आप हो, करौ पतितको काम ||७८॥ सुनी नहीं औजूं कहूं, विपति रही है घेर ।
औरनिके कारज सरे, ढील कहा मो वेर ॥७९॥ सार्थवाहि विन ज्यों पथिक, किमि पहुंचे परदेस । त्यों तुमत करि हैं भविक, सिवपुरमैं परवेस ॥८॥ केवल निर्मलज्ञानमैं, प्रतिबिंवित जग आन । जनम मरन संकट हरयो भये आप रतध्यान ॥८१॥ आपमतलवी ताहितै, कैसे मतलब होय । तुम विनमतलब हो प्रभू, कर हौ मतलब मोय ॥८२॥ कुमति अनादी सॅगि लगी, मोह्यौ भोग रचाय । याको कोलौं दुख सहूं, दीजै सुमति जगाय ||८३।। भववनमाही भरमियो, मोह नींदमैं सोय । कर्म ठिगौरे ठिगत हैं, क्यों न जगावौ मोय ॥४॥ दुख दावानलमैं जलत, घनै कालको जीव । निरखत ही समता मिली, भली सुखांकी सीवें ॥८५॥ १अौं -अभीतक । २ कब तक । ३ ठग । ४ सीमा हद्द ।

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91