________________
द्वितीय अध्ययन : गाथापति कामदेव]
.
[१११
गौतम ने भगवान् महावीर से पूछा-भन्ते! कामदेव उस देव-लोक से आयु, भव एवं स्थिति के क्षय होने पर देव-शरीर का त्याग कर कहां जायगा? कहां उत्पन्न होगा? भगवान ने कहा--गौतम! कामदेव महाविदेह-क्षेत्र में सिद्ध होगा--मोक्ष प्राप्त करेगा।
॥ निक्षेप॥ ॥ सातवें अंग उपासक दशा का द्वितीय अध्ययन समाप्त ॥
निगमन-आर्य सुधर्मा बोले-जम्बू! श्रमण भगवान महावीर ने उपासकदशा के द्वितीय अध्ययन का यही अर्थभाव कहा था, जो मैंने तुम्हें बतलाया।