________________
जीवमय होता है, एक जीव का शरीर का सरसव के दाने मुताबिक कल्पना की जाय, तो पानी के एक बिन्दु के जीव लाख योजन जंबूद्वीप में न समाय. इतने [ सूक्ष्म ] छोटे शरीर वाले . होते है. [पानी को छान कर बरफ कोन बनावे ? और छानावे तो भी बहुत से छोटे जीव गलने में से निकल कर रह गये होतो तमाम ठंडी के उपद्रव से मुकड़ा करके मर जाते है, अगर कोई बच जाय तो उपयोग करते वक्त उसकी मृत्यु हो जाती है। इस तरह कई प्रकार से उसमें पाप प्रत्यक्ष समझ में आता है। बास्ते बरफ वगेरेको अभक्ष्यमें गिनने में आता है, वो ठीक है। ___ यानी पानी खुद असंख्य जीवमय होता है. और उसके उपरांत पानी के एक बिन्दु में कितने दुसरे (त्रस जीव होते है वो सामने के चित्र में देखो.] यद्यपि पानी बिना निर्वाह न हो, वास्ते जरूरत पुरता कच्चा पानी वापरने में आता है। ___ गर्मी को शांत करने में चंदन ( सुखड़) बरास खड़सलीया पित्त पापड़ा का विलेपन करने में आता है. शकर का पानी बदाम या मुखड़ सहीत पीने से तृषा शान्त होती है. केले भी शीत प्रदान है.
मलयागिरी, सुरोखार, लीम, गलोका सत्त्व, किरीयाता और बुचकण आदि अणहारी वस्तुएं रात को अभिग्रह होते हुवे भी वापरने में आती है.
हिम [बरफ] कुदरती होता है, और खास मशीनो के
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org