________________
१५६
भी वापरने योग्य नहीं है ।
पक्के खडबुच, सकरटेटी - जीतने बीज हो वो सब खात्री पूर्वक नीकालने बाद दो घडी पीछे अचित्त होता है ।
काकडी - बीज अलग नहि पड सकतें । पकानेसें शाक वगैरह अचित्त होता है ।
केरी-याने आमका रस-गुटलीसें अलग होने बाद -दो घडी अचित्त होता है ।
नरीयल - बीज नीकालने बाद पानी और कोपरा अचित्त होता है।
पक्की इमली, छुहारा, खजुर-बीज नीकालने बाद दो घडी अचित्त होता है ।
सुपारी [कच्ची] - तोडने बाद दो घडीसें अचित्त होती है । बदाम - अखरोट - बीज नीकालने बाद दो घडीसें यादूर देशांतरसे आया हुआ हो, तो अचित्त होनेका संभव है । नजीक के देशमें हुआ हो, तो अचित्त होनेका संभव है ।
पीस्ते, जायफल - उपर के छीलटेमें से नीकालने बाद दो घडीसें पीछे अचित्त होता है । लाल-काली - द्राक्ष - बीज नीकालने बाद दो घडीसें अचित्त होती है ।
जरदालु - बीज नीकालने बाद दोघडीसें अचित्त होती हैं। उनकी बदाम- बीज नीकालने बाद दो घडीसें अचित्त होती है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org