Book Title: Tirthankar Bhagwan Mahavira
Author(s): Virendra Prasad Jain
Publisher: Akhil Vishwa Jain Mission

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ गया या नहीं- इसने मेरो सुसुप्त भिलाषा को जागृत कर दिया और प्रस्तुत ग्रन्थ की रचना होगई जिसके लिए गुस जो का प्राभारी है। यपि मैंने दिगम्बर व श्वेताम्बर दोनों प्रम्नायों की बीर जीवन विषयक घटनामों का समन्वय करने की चेष्टा की तथापि मैंने भगवान को कुमार तीर्थकर या बाल-ब्रह्मचारी ही माना है । इसके पीछे मेरे पू० पिता जी (श्री कामता प्रसाद जी द्वारा प्रणीत 'भगवान महावीर' पुस्तक का 'युवावस्था और गृहस्थ जीवन' प्रध्याय की छाप है । मुझे भ० महावीर का यह बाल-ब्रह्मचारी स्वरूप ही सदेव से प्रिय व स्पृहणीय रहा हैं। हो सकता है कि बाल्यकाल पोर तपःकाल की घटनामों के क्रम में या और कहीं मेरे लिखने में कुछ हेर-फेर हो गया हो, लेकिन मैंने प्रायः सभी प्रमुख घटनामों के समावेश करने की चेष्टा की है। सम्मव है कोई प्रमुख बातें रह गई हों जिनके प्रति मेरी दृष्टि हो न गई हो । बहुत सावधानी बरतने पर यह भी हो सकता है कि प्रशानवश कोई अनुचित बात लिख गई हो । इन सब त्रुटियों के लिए मैं अपने सहृदय पाठकों से क्षमा चाहेगा तथा उनके सूचित करने पर वे त्रुटि यां अगले संस्करण में दूर करने का प्रयल करूंगा । अन्त में में अखिल विश्व जैन मिशन का मामार मानता हूं जिसके द्वारा प्रस्तुत रचना प्रकाश में पा रही है । मेरी मा० अग्रजा श्रीमती सरोजनो देवी जैन ने भी इस पुस्तक की रूप-योजना में सहयोग दिया है उसके लिए में उनको भुला नहीं सकता । शात या प्रज्ञात रूप में जिन महानुभावों या जिन स्रोतों से मुझे इस पुस्तक के निर्माण में योग मिना उन सबका मैं प्राभार मानता है। समस्त शुभ कामनामों के साप । विनीत्बीर जयन्ती औरत १९५६

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 219