________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
३८८
तत्त्वनिर्णयप्रासाद
येह तीन विवाह दुःखमकालकलियुग में प्रवर्त्तते नही हैं. । * चारों पापविवाहों का वेदोक्तविधि भी नही है. अधर्म होनेसें ॥
1
संप्रति वर्त्तमान प्राजापत्य विवाहका विधि कहते हैं ॥ मूल, अनुराधा, रोहिणी, मघा, मृगशिर, हस्त, रेवती, उत्तरा ३, स्वाति, इन नक्षत्रोंमें करग्रहण करना. । वेध, एकार्गल, लत्ता, पात, उपग्रहसंयुक्त नक्षत्रों में विवाह नही करना । तथा युतिमें, और क्रांति साम्य दोषमें भी नही करना । तीन दिनको स्पर्शनेवाली तिथिमें, अवम् (क्षय) तिथिमें, क्रूर तिथिमें, दग्ध तिथिमें, रिक्ता तिथिमें, अमावास्या, अष्टमी, षष्ठी, द्वादशी इनमें विवाह नही करना । भद्रामें गंडांतमें, दुष्टनक्षत्र तिथि वार योगोंमें, व्यतिपात में, वैधृतिमें और निंद्य वेलामें, विवाह नही करना । सूर्यके क्षेत्रमें बृहस्पति होवे, और बृहस्पतिके क्षेत्रमें सूर्य होवे तो, दीक्षा, प्रतिष्ठा, विवाह प्रमुख वर्जने । चौमासेमें, अधिमासमें, गुरु शुक्र अस्त हुए, मलमासमें, और जन्ममासमें विवाहादि न करना । मासांतमें, संक्रांतिमें, संक्रांति के दूसरे दिन में, ग्रहणादि सात दिनोंमें भी, पूर्वोक्त कार्य नही करना. । जन्मके तिथि, वार, नक्षत्र, लग्नमें; राशि और जन्मके ईश्वरके अस्त हुए, और क्रूर ग्रहोंकरके हत हुए भी, विवाह नही करणा । जन्मराशिमें, जन्मराशि और जन्मलग्नसें वारमें और आठमेमें, और लग्नके अंशके अधिपके छट्टे, और आठमे घरमें गए हुए, लग्न नही करना । स्थिर लग्नमें वा द्विस्वभावनमें, वा सद्गुण करी संयुक्त चर लग्न में, उदयास्तके विशुद्ध हुए, विवाह करना. परंतु उत्पातादिकरके विदूषितमें नही करना । लग्न और सप्तम घर, ग्रहकरके वर्जित होवे; तीसरे, छट्ठे, और इग्यारमे घरमें, रवि, मंगल और शनि होवे । छट्ठे और तीसरे घर में, तथा पापग्रहवर्जित पांच में घरमें राहु होवे; लग्नमें तथा पांचमे, चौथे, दशमे, और नवमे घरमें बृहस्पति होवे. । ऐसेंही शुक्र, बुध, होवे, लग्न, छट्टे, आठमे, बारमे घरसें, अन्यत्र चंद्रमा होवे, सो भी पूर्ण होवे । क्रूरकरके दृष्ट, और क्रूरसंयुक्त चंद्र वर्जना; क्रूर, और अंतरस्थ लग्न और चंद्र वर्जने. । इत्यादि गुणसंयुक्त, दोष विवर्जित लग्न में, शुभ * गोमेधनरमेधाद्या यज्ञाः पाणिग्रहत्रय || सुताश्च गोत्रजगुरोर्न भवंति कलौ युगे ॥ इतिवचनात् ॥
For Private And Personal