Book Title: Nidi Sangaho
Author(s): Sunilsagar
Publisher: Jain Sahitya Vikray Kendra Udaipur

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ रजं च संपदा भोगा, सुकुलं च सुरूवदा । पंडित्तं आऊ आरोग्गं, जिणधम्मस्स सप्फलं ॥२९॥ ___ अन्वयार्थ- (रजं) राज्य, (संपदा) संपत्ति (भोगा) भोग (सुकुलं) सुकुल, (सुरूवदा) सुरूपता, (पंडित्तं) पाण्डित्य (आऊ) आयु, (च) और (आरोग्गं) आरोग्य, [ये] (जिणधम्मस्स) जिनधर्म के (सप्फलं) अच्छे फल हैं । भावार्थ- राज्य, संपदा, सुकुल में जन्म, सुंदर-शरीर, शास्त्रों में पारगामिता, लम्बी आयु और निरोगता ये जिनधर्म का अच्छी तरह पालन करने से प्राप्त होने वाले श्रेष्ठ फल हैं अथवा सारी सुख-सुविधाएँ श्रेष्ठ जैनधर्म के पालन करने से प्राप्त होती सचं सोचं दया-दाणं, चागं संजम-पालणं । तवं परोवगारित्तं, धम्मप्पए हि लक्खणं ॥३०॥ अन्वयार्थ- (हि) वस्तुत: (सच्चं सोचं दया-दाणं-चागंसंजमपालणं) सत्य, शौच, दया, दान, त्यागशीलता, संयम का पालन करना, (तवं) तप [और] (परोवगारितं) परोपकारिता [ये] (धम्मप्पए) धर्मात्मा के (लक्खणं) लक्षण हैं | भावार्थ- सत्यवादिता, निर्लोभता, निर्मलता, दयाभावना, दानशीलता, त्यागमय जीवन, संयम का परिपालन, यथायोग्य तप और परोपकार करने की सतत् प्रवृत्ति ही धर्मात्माजनों के लक्षण हैं, न कि बाह्य वेषभूषा और आडम्बर ।। णाणादुहादु उद्धत्तुं, लोयम्हि को समत्थो हि । मोत्तूण जिणधम्मं च, जिणदेवो य सग्गुरू ||३१|| .. अन्वयार्थ- (लोयम्हि) लोक में, (जिणदेवो) जिनेन्द्र भगवान्, (सग्गुरू) सच्चे गुरु (च) और (जिणधम्म) जैनधर्म को १३ - - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98