Book Title: Nidi Sangaho
Author(s): Sunilsagar
Publisher: Jain Sahitya Vikray Kendra Udaipur

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ वस्तुत: (तेसिं गिह) उनका घर (जाल व्व) जाल के समान है, [वे] (संसारद्धे) संसाररूपी सागर में (णिमजदे) डूबते हैं । भावार्थ- जो गृहस्थ निर्ग्रन्थ वीतरागी मुनियों को तथा चतुर्विध संघ को औषधि, शास्त्र अभय और आहार दान अथवा यथायोग्य दान नहीं देते, उनका घर जाल के समान है । ऐसे लोग मरण कर संसाररूपी समुद्र में डूबते हैं । जिस प्रकार जाल में फँसा हुआ पक्षी अपना हित नहीं कर पाता अपितु तड़प-तड़प कर संक्लेश भावों से मरकर संसार में भटकता है, उसी प्रकार लोभी गृहस्थ की दशा होती है । कोह-माणग्गहं जुत्तो, माया-लोह-विडंबिदो । स-हिदं णेव जाणादि, सुधम्मं जिण भासिदं ॥६०॥ अन्वयार्थ- (कोह-माणग्गह जुत्तो) क्रोध-मान ग्रहों से युक्त (माया लोह विडंबिदो) माया-लोभ से विडंबित [जीव] (जिण भासिदं सुधम्म) जिन-भाषित सुधर्म को [और] (स-हिदं) स्वहित को (णेव) नहीं (जाणादि) जानता है । भावार्थ- क्रोधकषाय व मानकषाय रूपी खोटे-ग्रहों से ग्रसित तथा मायाकषाय व लोभकषाय (तृष्णा) रूप भाव से विडंबना को प्राप्त जीव जिनेन्द्र भगवान् द्वारा कहे गये जैनतत्त्व को अथवा श्रेष्ठतम जैनधर्म को तथा अपनी आत्मा के हित को नहीं जानते हैं । जो अपनी आत्मा को ही नहीं जानते हैं, वे अपना हित कैसे कर सकते हैं अर्थात् कैसे भी नहीं कर सकते । जिन जीवों को अपनी आत्मा का हित करना है, उन्हें चाहिए कि वे जिनेन्द्रदेव द्वारा कथित सुधर्म-सुतत्त्व को अपनाकर अपना हित-अहित जानें; पश्चात् हितरूप कार्यों में प्रवृत्तिकर आत्मा का कल्याण करें । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98