Book Title: Nidi Sangaho
Author(s): Sunilsagar
Publisher: Jain Sahitya Vikray Kendra Udaipur

View full book text
Previous | Next

Page 30
________________ अन्वयार्थ - (सद्दिट्ठी - णाण चारित्तं) सम्यग्दर्शन-ज्ञानचारित्र [रूप] (धम्मं) धर्म को (जो) जो (सुही) बुद्धिमान् (सेवदे) सेवता है (सो) वह (सिग्घं) शीघ्र ही (रसायणव्व) रसायन के समान (सग्गं - मोक्खं च ) स्वर्ग और मोक्ष को (पावदे) पाता है । भावार्थ- जो बुद्धिमान् व्यक्ति रसायन श्रेष्ठ औषधि के समान सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यग्चारित्र रूप धर्म का निरन्तर सेवन करता है, वह शीघ्र ही जन्म-मरण रूपी रोगों का नाश कर स्वर्ग और मोक्ष के सुखों को पाता है । 1 अत्तागम-मुणिंदाणं, सद्दहणं सुदंसणं संकादि-दोस - णिक्कंतं, गुणद्वं च विहूसिदं ॥४४॥ अन्वयार्थ - (संका-मदादि) शंका, मद आदि (च) और तीन मूढ़ता, छह अनायतन ( णिक्कंतं) रहित (गुणद्वं विहूसिदं ) और आठ गुणों से विभूषित होकर (अत्तागम मुणिंदाणं) आप्तआगम - मुनीन्द्रों का ( सद्दहणं ) श्रद्धान करना (सु - दंसण) सम्यग्दर्शन है । भावार्थ- शंकादि आठ दोषों से रहित, ज्ञानादि आठ मदों से रहित और तीन मूढता तथा छह अनायतन से रहित एवं आठ अंगों से युक्त होकर सच्चे देव - शास्त्र गुरु का श्रद्धान करना सम्यग्दर्शन है | गाथा में आया हुआ 'च' अक्षर तीन मूढता और छह अनायतन का वाचक है । - सम्मत्तं दुल्लहं लोए सम्मत्तं मोक्ख साहणं । णाण - चरित्तओ वीयं, मूलो धम्म - तरुस्स य ॥४५॥ अन्वयार्थ - (लोए) लोक में, (सम्मत्तं) सम्यक्त्व (दुल्लहं) दुर्लभ है (सम्मत्तं) सम्यक्त्व (मोक्ख साहणं) मोक्ष का साधन है ( णाण - चरितओ बीयं) ज्ञान चारित्र का बीज है (य) और (धम्मतरुस्स) धर्मरूपी वृक्ष का (मूलो) मूल है । १९ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98