________________
( २५. ), किया जय ध्वनि के साथ पहात्मष मनाया गया हस दृश्य को देखकर जिनेन्द्र कुमार वा" देव कुमार बड़ेही प्रसन्न हुए और उन्हों ने निश्चय किया कि हम भी अपने नगर में इसी पकार जैन मन्या पाठशाला स्थापन करके धर्मोन्नति करें क्योंकि धर्मोन्नति करने का यह वडा ही
उत्तम मार्ग है इस के द्वारा धर्म प्रचार भली भांसि से हो __ सकता है।
पांचवा पाठ (जैन सूत्रानुसार मुहूर्तादि के नाम )
प्रियवरो ! समय विभाग करने के लिये गणित विद्या की आवश्यकता पड़ती है सो गणित विद्या का नाम ही ज्योतिषः शास्त्र है यधपि गणित एक साधारण शब्द है किन्तु जब खगोल विद्या की ओर ध्यान दिया जाता है तव चांद सूय ग्रहयादि-की गमन क्रिया की गणित द्वारा काल सख्या मानी जाती है फिर उन ग्रहों की राशिए भादि के देखने से गणित के द्वारा शुभाशुभ फल का ज्ञान भी हो जाता है परन्तु यह बड़ा गहन विषय है किन्तु यहां पर तो केवल मुहूत्रे आदि केही सूत्रानुसार निाम