Book Title: Anandrushi Abhinandan Granth
Author(s): Vijaymuni Shastri, Devendramuni
Publisher: Maharashtra Sthanakwasi Jain Sangh Puna
View full book text
________________
आजाद अमरदेव सामान व आम
अष
R
डॉ० के० के० शर्मा, हिन्दी विभाग, उदयपुर विश्व विद्यालय [प्राकृत एवं अपभ्रंश के विशेषज्ञ ]
अपभ्रंश में वाक्य संरचना के साँचे (Patterns)
O
वाक्य भाषा की इकाई है । कतिपय विद्वान वाक्य को लघुतम इकाई मानते हैं, अन्य रूपिम को लघुतम इकाई प्रतिपादित कर वाक्य को रूपिम, पदबन्ध, उपवाक्यादि का समुच्चय ( set ) मानते हैं । किसी भी भाषा में वाक्य भाषागत गठन के वैशिष्ट्य पर आधृत होते हैं । योगात्मक प्रवृत्ति वाली भाषा के वाक्यों में पदों के स्थान निश्चित नहीं होते, अर्थाभिव्यक्ति के लिए इसकी अपेक्षा भी नहीं होती । संस्कृत योगात्मक है, इसलिए विश्लेषण आदि पदबन्धों का निश्चित क्रम आवश्यक नहीं है । बाण की कादम्बरी में वाक्य 'अस्ति' अथवा 'आसीत्' से प्रारम्भ होता है और अनेक विशेषण पदबन्धों के उपरान्त विशेष्य आता है । संस्कृत में कर्ता, कर्म आदि अपनी-अपनी विशेष अर्थव्यंजक विभक्तियों से युक्त होते हैं। अतः वाक्य कही जाने वाली इकाई में इन्हें कहीं भी रखा जा सकता है, उनका अर्थ अव्यवहित ही रहता है ।
प्राकृत, अपभ्रंश में
कहा जाता है कि अपभ्रंश तक आते-आते संस्कृत की कुछ विभक्तियाँ परसर्गों का रूप ग्रहण कर चुकी थीं, अपभ्रंश में कई विभक्ति रूप समाप्त हो गये । जहाँ संस्कृत में एकवचन, बहुवचन में सभी कारकों के संज्ञा रूप परस्पर निश्चित पार्थक्य रखते हैं, वहाँ अनेक कारकों की विभक्तियाँ एक सी हो गई हैं । इसके अतिरिक्त सम्बन्धकारक में केरक, केर, केरा, करण में सो, सजो, सहुँ, सम्प्रदान में केहि, अधिकरण में माँझ, उप्परि जैसे परसर्गों का प्रयोग भी अपभ्रंश के अध्येताओं पाया है ।
संस्कृत तिङन्त रूपों के स्थान पर कृदन्त रूपों का प्रचलन अधिकता से होने लगा था । वर्तमान और भविष्य में तिङन्त तद्भव रूप रहे, अन्यत्र कृदन्त रूप ही चले । 'उ' तथा हुँ क्रमश: उ० पु० एक व० और ब० व० की विभक्तियाँ हैं ।
प्राकृत, अपभ्रंश किञ्चित् अयोगात्मक होने लगी थीं । किञ्चित् मैंने इसलिए कहा कि वाक्यगत प्रयोगों में अधिकता संयोगात्मक रूपों की ही है । पदबन्धों के प्रयोग में, प्राकृत और अपभ्रंश में एक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org