________________
हरिजन दिवस ७६ भावना को जीवन में उतारना, यही हरिजन दिवस मनाने का सच्चा उद्देश्य है।
आज कार्तिक पूर्णिमा है। पंजाब के महान् सन्त गुरु नानक की आज जयन्ती है। आज पूर्णिमा है । जैन-संस्कृति और जैन साहित्य के तेजस्वी एवं मनस्वी आचार्य हेमचन्द्र की जयन्ती है। आज पूर्णिमा है, महाप्राण, धर्मवीर, क्रान्तदर्शी लोकाशाह का आज जन्म दिवस है । हरिजन प्रिय ठक्कर बापा का भी आज जन्म दिन है । आज पूर्णिमा के दिन हजारों लाखों लोग गंगा, यमुना व पुष्कर आदि तीर्थों में पवित्र बनने की भावना से स्नान कर रहे हैं। इस प्रकार के स्नान से आत्म शुद्धि होती है कि नहीं ? यह एक विचारणीय प्रश्न है परन्तु आज की इस विचार गंगा में यदि आपका मन गहरी डुबकी मार सका, तो निश्चय ही वह पवित्र, शुद्ध और निर्मल हो सकेगा। लाल भवन जयपुर,
२६-११-५५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org