________________
१८६ अमर भारती बांधा जाता है। यदि हमने अपने जीवन को अन्दर से साम्प्रदायिक खूटों से बाँध रखा है, तो कहना पड़ेगा कि हम अभी इन्सान की जिन्दगी नहीं बिता सके हैं । हम मानव की तरह सोच नहीं सके हैं, प्रगति के पथ पर कदम नहीं बढ़ा सके हैं। ऐसी स्थिति में हमारा जीवन मनुष्यों जैसा नहीं, पशुओं जैसा बन जाता है । क्योंकि पशुओं के हृदय, पशुओं के मस्तिष्क एवं पशुओं के नेत्र, पशुओं के कर्ण, और पशुओं के हाथ पर उनके अपने नहीं होते, वे होते हैं, मांगे हुए । वे होते हैं, गिरवे रखे हुए । उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं रहता । उनका दिल और दिमाग स्वतन्त्र मार्ग नहीं बना पाता। चरवाहा जिधर भी हाँके, उन्हें उधर ही चलना होता है।
इसी प्रकार जो मनुष्य अपने आपको किसी सम्प्रदाय, गच्छ या गुट के खूटे से बांधे रखता है, अपने को गिरबे रख छोड़ता है, तो वह पशु जीवन से किसी भाँति ऊपर नहीं उठ सकता है।
संस्कृत साहित्य में दो शब्द आते हैं-समज और समाज । भाषा की दृष्टि से उनमें केवल एक मात्रा का ही अन्तर है। पर प्रयोग की दृष्टि से उनमें बड़ा भारी अन्तर रहा हुआ है । पशुओं के समूह को समज कहते हैं और मनुष्यों के समूह को समाज कहते हैं । पशु एकत्रित किये जाते हैं, पर मनुष्य स्वयं ही एकत्रित होते हैं। पशुओं के एकत्रित होने का कोई उद्देश्य नहीं होता, कोई भी लक्ष्य नहीं होता है किन्तु मनुष्यों के सम्बन्ध में ऐसा नहीं कहा जा सकता । उनका उद्देश्य होता है, लक्ष्य होता है। जिस प्रकार पशु स्वयं अपनी इच्छा से एकत्रित न होकर उनका समज चरवाहे की इच्छा पर ही निर्भर होता है, उसी प्रकार आज का साधु वर्ग भी अखबारों की चोट से, इधर-उधर के संघर्षों से एकत्रित किए जाते हैं, जिनमें अपना निजी चिन्तन नहीं, विवेक नहीं, उन्हें समाज कैसे कहा जा सकता है ?
हमारा अजमेर में एकत्रित होना-सहज ही हुआ है और मैं समझता हूँ कि हमारा यह मिलन भी मंगलमय होगा । किन्तु हमारा यह कार्य तभी मंगलमय होगा, जब हम सब मिलकर भगवान महावीर की मानमर्यादा को शान के साथ अक्षुण्ण रखने का संकल्प करेंगे। हमें जीवन की छोटी-मोटी समस्याएं घेरे रहती हैं, जिनके कारण हम कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर सकते । जब साधु-सन्त किसी क्षेत्र में मिलते हैं, तव वहाँ एक सनसनी पूर्ण वातावरण फैल जाता है। दो-चार मंजिल दूरी से ही
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.