Book Title: Amarbharti
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 177
________________ १६८ अमर- भारती कितना उत्तरदायित्व आ गया है ? और उसकी पूर्ति के लिए हमारा क्या कर्तव्य है ? उपर्युक्त उलझनों का सिरा पाने के लिए भारतीय संस्कृति का एक दिव्य सन्देश हमारी ओर अंगुली -निर्देश कर रहा है । वह यह - ' अपने आप मैं सीमित न रहो' । आज हमारे जीवन की गतिविधि यह हो गई है, कि हम प्रत्येक दिशा में अपने को अपने आप में ही मीमित कर लेते हैं । आज का मनुष्य अपने विषय में ही सोचता है । खाना-पीना, सुख-सुविधा आदि समस्त कार्य केवल अपने लिए ही करता है । किन्तु भारत की चेतना भारत का स्वभाव इससे सर्वथा विपरीत रहा है। उसने कभी भी अपने लिए नहीं सोचा है । उसका सुख अपना सुख नहीं रहा है और न ही उसका दुख भी अपना दुःख रहा है । भारत सदैव प्राणीमात्र के जीवन को अपने साथ लेकर गति करता रहा है । इसने न कभी अपनी पीड़ा से आर्त होकर आंसू छलकाए हैं और न ही सुख में भान भूलकर कह कहा लगाया है । हां, दूसरे को कांटा चुभने पर इसने अपने अश्रु-कणों से उसके दुःख को धोकर हलका करने का सत्य प्रयत्न अवश्य किया है । जैन धर्म से हमारा निकटतम सम्बन्ध है । जीवन के प्रभात से हम उसकी गोद में खेले और पले हैं । जब हम जैन-धर्म का तलस्पर्शी अध्ययन करते हैं, तो इसी निर्णय पर पहुँचते हैं कि वह अपने जीवन में प्रत्येक प्राणी का- - फिर चाहे क्षुद्र चींटी से लेकर विशालकाय गजेन्द्र तक क्यों न हो, सुख दुःख लिए हुए हैं। प्राणीमात्र का दुःख के गहन गर्त से निकलना उसका परम एवं चरम कर्तव्य रहा है । दूसरे को दुःखार्त देखते ही उसका अन्तःकरण सिहर उठता है । वह अपना आनन्द, अपना सुख अपनी चेतना, अपना अनुभव, किंबहुना - अपनी सम्पूर्ण शक्ति विश्वजनीनता के लिए अर्पण करने को सदैव सन्नद्ध रहा है । इसकी चेतना की धारा अजस्र, अखण्ड रूप से प्रवाहमान रही है । गजेन्द्र बाबू ने कहा था " आज इतिहास गुण गा रहा है हमारा" किन्तु विचार करना है, कि क्या लक्ष्मी वैभव के कारण इतिहास हमारा गुणगान कर रहा है ? या तलवार की पैनी धार से शत्रुओं के सिर धड़ से अलग करने के कारण ? अथवा ऊँचे-ऊंचे प्लेटफार्मों पर ओजस्वी भाषण (speech) देने के कारण ? नहीं, कदापि नहीं । हमारा Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210