________________
Ātmānusāsana
आत्मानुशासन
अकिञ्चनोऽहमित्यास्स्व त्रैलोक्याधिपतिर्भवः । योगिगम्यं तव प्रोक्तं रहस्यं परमात्मनः ॥११०॥
अर्थ - हे भव्य! तू 'मेरा कुछ भी नहीं है' ऐसी भावना के साथ स्थित हो। ऐसा होने पर तू तीन लोक का स्वामी (मुक्त) हो जायेगा। यह तुझे परमात्मा का रहस्य (स्वरूप) बतला दिया है जो केवल योगियों के द्वारा प्राप्त करने के योग्य या उनके ही अनुभव का विषय है।
O worthy soul! Establish yourself in the thought, ‘nothing belongs to me’. This will make you the lord of the three worlds. Here, I have revealed the secret of the "pure-soul' (paramātmā); such 'pure-soul' is realized only by advanced saints (yogī), or, a subject of their realization.
EXPLANATORY NOTE
Acārya Pujyapada's Istopadesa: बध्यते मुच्यते जीवः सममो निर्ममः क्रमात् । तस्मात्सर्वप्रयत्नेन निर्ममत्वं विचिन्तयेत् ॥२६॥
ममता भाव वाला जीव बँधता है और ममता भाव रहित जीव मुक्त होता है। इसलिये हर तरह, पूरी कोशिश से, निर्ममता-स्वरूप का ही चिन्तवन करें।
The soul that entertains infatuation for the outside objects gets into bondage of karmas and the soul that entertains no such infatuation is freed from bondage. Try persistently, therefore, to renounce all infatuation.
92