________________
Atmānusāsana
आत्मानुशासन
The (so called) 'wise' men desire perfection hereafter, but without appreciating that renouncing attachment-topossessions (parigraha) is the cause (hetu) and tranquility of the mind, the effect (hetuphala), they harp just on tranquility of their mind. Their conduct has inherent contradiction, like that apparent in the cat and the mouse. This is the effect of the kali age (the fifth period, called duşamā). Fie on such 'wise' men; they greatly deceive themselves as they get deprived of enjoyment in this world as well as the next.
उद्युक्तस्त्वं तपस्यस्यधिकमभिभवं त्वामगच्छन् कषायाः प्राभूद्बोधोऽप्यगाधो जलमिव जलधौ किं तु दुर्लक्ष्यमन्यैः । नियूंढेऽपि प्रवाहे सलिलमिव मनाग्निम्नदेशेष्ववश्यं मात्सर्यं ते स्वतुल्ये भवति परवशाद् दुर्जयं तज्जहीहि ॥२१५॥
अर्थ - हे भव्य! तू तपश्चरण में उद्यत हुआ है, कषायों का तूने अत्यधिक पराभव कर दिया है, तथा समुद्र में स्थित अगाध जल के समान तेरे में अगाध ज्ञान भी प्रकट हो चुका है। तो भी जैसे ऊपर प्रवाह न होने पर भी कुछ नीचे के भाग में (तल में) प्रवाह होता है जो कि दूसरों के द्वारा नहीं देखा जाता है, वैसे ही कर्म के वश से जो अपने समान अन्य व्यक्ति के लिये तेरे में मात्सर्य (ईर्ष्या-भाव) होता है वह दुर्जय तथा दूसरों के लिये अदृश्य है। उसको तू छोड़ दे।
O worthy soul! You have embarked on austerities (tapa), greatly subdued the passions (kasāya), and deep
........................ 176